हरिद्वार और देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तीन दिनों से फरार चल रहे यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद को आखिरकार पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद खालिद को हरिद्वार लाया गया जहां , हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल और देहरादून एसएसपी अजय सिंह तथा जांच टीम ने उससे लंबी पूछताछ की। आरोपी को बाद में देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है। एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र
सिंह डोबाल ने खालिद की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा।
https://youtu.be/RCE2Exebto4?si=W8bF9h5GOVcLIBpY
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह कोई संगठित गैंग नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों का व्यक्तिगत खेल था, जिन्होंने मिलकर प्रश्नपत्र लीक किया। हालांकि पुलिस का दावा है कि अब इस पूरे मामले की तह तक जाकर हर साजिशकर्ता को बेनकाब किया जाएगा।


