सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में लगभग 4500000 श्रद्धालुओं ने गंगाजी में डुबकी लगाई ।

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। हरिद्वार पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 08 अप्रैल को सायंकालीन गंगा आरती तक लगभग 45,00,000 (पैंतालीस लाख) श्रृद्धालुओं ने पवित्र मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कियाl पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के चलते मेला निर्विघ्न व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।


सोमवती अमावस्या के अवसर पर पर विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी सहित गंगाजी के विभिन्न घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर सुख समृद्वि की कामना की। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व यातायात सामान्य बनाये रखने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान,और पितरों का श्राद्ध तर्पण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान पर बने विशेष ज्योतिषीय संयोग का लाभ उठाने के लिए जम्मू,दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,हिमाचल आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत सूर्य को अद्धर्य दिया और दान पुण्य आदि कर परिवार के लिए मंगलकामना की । बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी,चंडी देवी,मायादेवी,दक्ष महादेव आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन करने भी गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.