जल क्रीड़ा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया स्वीप टीम द्वारा।
आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी स्वीप हरिद्वार के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरिद्वार की देखरेख में पूर्वी गंगनहर रुड़की में मतदाताओं को जागरूक किए जाने के उदेश्य से जलक्रीड़ा के अन्तर्गत केनोईंग क्याकिंग रेली का आयोजन किया गया।
पूर्वी गंगनहर में आयोजित इस रैली में 20 कैनी एवं क्याक और 01 ड्रेगन बोर्ट संदेश वाहक नौकर द्वारा रैली निकाल कर गंगा रिवर पर मतदाता जागरूकता अभियान बलाया गया। जागरूकता हेतु कैनोईग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का आयोजन खेल, युवा कल्याण एवं पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलवाई गयी।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द पाण्डेए जिला खेल अधिकारी श्रीमति सबाली गुरूंग, व्यायाम प्रशिक्षकमुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल जिला प्रर्यटन कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी आशीष पालीवाल, तीरथ कोच सौरभ पटवाल, समीर, तथा बोट क्लब संचालक अमित उपस्थित रहे।