नाई घाट हरिद्वार से 3 वर्षीय लड़की के अपहरण के केस में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को किया गिरफतार और बालिका को सकुशल बरामद किया, आरोपी ने बताया कि भीख मंगवाने हेतु किया था अपहरण। दिनांक 01/04/2024 को वादी श्री महेंद्र पुत्र यादराम निवासी मंडी निकट आलम सराय थाना देहात जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर आकर त्तहरीर दी। कि हम लोग अपने बेटे का मुंडन कराने हरिद्वार आए थे। दिनांक 30/3/2024 को नाई घाट से मेरी बेटी लडके के लिये दूध लेने गई थी। पीछे पीछे मेरी लड़की ज्योति भी चल दी। जिसका बाद मैं कहीं पता नही चला। जिस पर कोतवाली नगर मैं मुकदमा अपराध संख्या 249/2024 धारा 363भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा 03 वर्षीय बालिका की तत्काल बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकार नगर महोदय के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला और चौकी प्रभारी हर की पौड़ी उप निरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू कर दिया। कण्ट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची को अपने साथ रोडवेज तक ले जाता हुआ दिखाई दिया। जहाँ से कुछ पता नही चला जिसके बाद एक पुलिस जनपद मुजफ्फरनगर सहारनपुर व एक टीम रुड़की की तरफ बालिका की तलाश हेतु भेजा गया। गुमशुदा बालिका व संदिग्ध व्यक्ति का पंपलेट छपवाकर डीसीआरबी/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया /सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया में प्रचार कर व्हाट्सप्प/टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से प्रसार प्रचार किया। जैसे जैसे समय बीत रहा था पुलिस की चुनौती भी बढ़ती जा रही थी, कुछ स्थानों पर सीसीटीव फुटेज भी नही मिल रही थे। गरीब माता पिता का हौसला भी टूट रहा था, जिस पर दिनांक 4/4/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को आदेश दिया कि गुमशुदा बालिका 48 घंटे के अंदर बरामद होनी चाहिए।
दिनांक 5/4/2024 को मुखबिर की सूचना पर तहसील गेट के पास से गुमशुदा बालिका व अपहरण कर्ता सुरेंद्र पुत्र वलीद उम्र 45 निवासी ग्राम हाथी करोंदा थाना बाबरी जिला शामली उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। गुमशुदा को बरामद कर परिवार जनों के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त ने दौराने गिरफ्तारी बताया कि उसने बालिका का अपहरण इसलिये किया था । क्योंकि बच्चों को देखकर लोग भिक्षा आसानी से दे देते है।भिक्षा मांगने और मंगवाने के उद्देश्य से ही बालिका का अपहरण किया गया था। जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363 ए भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुरेंद्र सिंह पुत्र वलीद उम्र 45 निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बावरी जिला शामली उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला
3-उप निरीक्षक संजीव चौहान चौकी प्रभारी हर की पौड़ी
4- उप निरीक्षक निशा सिंह
5-ASIराधा कृष्ण रतूड़ी
6-ASI दीपक ध्यानी
7-का0 मान सिंह नेगी
8-का0 निर्मल
9-का0 सुनील चौहान
10-का0 सतीश नोटियाल
11-का0 आंनद तोमर
12-का0 मुकेश (AHTU)