देहरादून पुलिस ने लोहिया नगर मारपीट की घटना पर प्रसारित किए जा रहे फेक न्यूज विडियो को लेकर चेताया और जनता से की यह अपील।

Dehradun Police अपराध
Listen to this article

देहरादून ने पुलिस ने एक वीडियो का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि -दिनांक 25/03/2024 को पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत #लोहियानगर में दो पक्षों के मध्य हुई #मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है,जिसमे उक्त झगड़े व मारपीट की घटना को #दोसमुदायों के लोगो के मध्य होना प्रचारित किया जा रहा है।
उक्त संबंध में पुलिस ने अवगत कराया है कि उक्त मारपीट की घटना में #दोनोंपक्षएकहीसमुदाय से संबंधित है, जिनके मध्य आपसी रंजिश के कारण मारपीट की घटना हुई थी।

दोनों पक्षों द्वारा घटना के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थानापटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वीडियो को #भ्रामकतथ्यों के साथ प्रसारित करते हुए इसे #साम्प्रदायिक_रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। देहरादूनपुलिस ने कहा है कि वह लगातार सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों पर #नजर रखते हुए है और ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे और न ही ऐसी किसी खबर को बिना किसी पुष्टि के आगे प्रसारित करें।

1 thought on “देहरादून पुलिस ने लोहिया नगर मारपीट की घटना पर प्रसारित किए जा रहे फेक न्यूज विडियो को लेकर चेताया और जनता से की यह अपील।

  1. सर देख के ऐसा लग तो नही रहा की एक ही समुदाय के लोगो के बीच हुआ और हुआ तो की हुआ पूरी खबर डाले

Leave a Reply

Your email address will not be published.