वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार का 37 वें वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार का 37 वें वार्षिकोत्सव पर भव्य भजन संध्या एवं होली मिलन समारोह का आयोजन जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर मे और नगर निगम रुड़की, अतिथि श्री दिलीप अग्रवाल, पराग गुप्ता, संजीव अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्सर एवं वैश्य रत्न संजय गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि भजन संध्या हेतु विश्व विख्यात भजन गायक श्री शीतल पांडे जी ने अपने संगीतमयी भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में उपस्थित समाज के श्रद्धालु गण मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे। श्री शीतल पांडे के मुख्य भजन “राम के थे राम के हैं हम राम के रहेंगे” और महाराजा श्री अग्रसेन पर विशेष भजन प्रथम बार प्रस्तुत किया गया “अग्रसेन के वंशज हैं हम आगे बढ़ते जाएंगे”।तीन घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

समाज के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग एवं महामंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति वार्षिकोत्सव का आयोजन इस बार भी किया गया जो अपने आप में अभूतपूर्व एवं विशेष रहा। उन्होंने बताया कि समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की पीतल की मूर्ति जो विशेष रूप से अलीगढ़ से तैयार कराई गई का अनावरण अतिथियों द्वारा करते हुए भव्य आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वैश्य रत्न दाऊ दयाल जी अग्रवाल, संजय गुप्ता, संरक्षक संजय अग्रवाल, सतीश चंद्र गुप्ता, पराग गुप्ता, महिला वाहिनी की संरक्षक श्रीमती नरेश रानी गर्ग, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती वंदना गुप्ता श्रीमती मीरा जैन, महिला वाहिनी की जिलाध्यक्ष निधि बंसल महामंत्री प्रीति अग्रवाल कोषाध्यक्ष आंचल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अलका अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, अलका अग्रवाल संगठन मंत्री आयुषी अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, प्रचार मंत्री अर्चना मीडिया प्रभारी पूर्णिमा अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य गौरी गर्ग, प्रतिमा अग्रवाल सरिता अग्रवाल, जूली अग्रवाल कार्यक्रम के संयोजक अनुपम अग्रवाल शिवम बन्धु गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विनोद बृजवासी, कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमल अग्रवाल, सहसंयोजक वरुण अग्रवाल संदीप गुप्ता डॉक्टर गौरव गोयल, राजीव गुप्ता, मंत्री आदित्य बंसल, अमित जालान, विनीत गुप्ता संगठन मंत्री अवनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता अजितेश गुप्ता अंकित गोयल प्रचार मंत्री शेखर गुप्ता अजय अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल, अमित जैन विशेष सलाहकार विष्णु गोयल, विमल जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.