आयुर्वेदिक कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं को लेकर एक आपात कालीन बैठक राजकीय गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के परिसर में हुई जिसमें कर्मचारियों को वेतन न दिया जाना, कर्मचारियों के डी डी ओ कोड बहाली को लेकर चर्चा हुई जिसमे नर्सेज संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग शामिल थे उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण के लिए माननीय कुलपति महोदय और कुल सचिव महोदय से मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्र पाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर,अजय कुमार, गुरुकुल अध्यक्ष राकेश चंद्र नर्सेज संवर्ग से स्मिता कोठियाल एवं प्रियंका ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन के लिए जूझना पड़ रहा है यहां तक आंदोलन करना पड़ता है विश्विद्यालय मानव अधिकारों का हनन कर रहा है जो कि न्यायोचित नही है इस संबंध में कर्मचारी गुरुकुल में कार्यक्रम में आये कुलपति एवं कुल सचिव महोदय से मिलकर वेतन एवं डी डी ओ कोड बहाली के लिए अनुरोध किया जिसका उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही वेतन मिल जाएगा और डी डी ओ कोड बहाली के लिए प्रक्रिया गतिमान है जल्द ही इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विश्विद्यालय जाकर कुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर समस्याओं और मांगो का निस्तारण कराने का अनुरोध करेगा।
बैठक में दिनेश लखेडा, स्मिता कोठियाल,छत्रपाल सिंह, राकेश चंद्र, दिनेश ठाकुर अजय कुमार,प्रियंका, कला नैनवाल, वंदना, ज्योति,अजय कुमार,दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।