पीठ बाजार में रोजगार करने वाले व्यापारियों नितिन यादव, मास्टर राम पाल, राजपाल गिरी आदि ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में स्थित भूमि पर पिछले लगभग 23 वर्षो से पीठ बाजार लग रहा है जिससे क्षेत्र वासियों को सस्ती दरों पर सब्जी फल कपड़े आदि आसानी से मिल जाते है, लेकिन अब नगर निगम इस भूमि पर रेन बसेरे का निर्माण कर रहा है।
नितिन यादव के कहा रेन बसेरे के निर्माण होने के कारण सैकडो लोगो से रोजगार छिन जायेगा और क्षेत्रवासियों को मिलने वाली यह सुविधा बंद हो जाएगी ।जबकि सरकार प्रशासन लगातार लघु उद्द्योग को लेकर तमाम प्रशिक्षण एवं लोन आदि उपलब्ध करवाते रहते है ऐसे में सप्ताहिक पीठ बाजार मैदान में रेन बसेरे का निर्माण करने से सैकड़ों लोगों का रोजगार चले जायेगा। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि उक्त रेन बसेरे का निर्माण अन्य स्थान पर करें ताकि सेकड़ो लोगो को मिलने वाला रोजगार छिनने ना पाये साथ ही क्षेत्रवासियों को सुविधा भी मिलती रहे।