आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरिद्वार सहित उत्तराखंड की पांचो सीटों सहित देश की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है ।
हरिद्वार सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और बसप्पा प्रत्याशी जमील अहमद सहित अनेक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सोंपा।
इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भी किया था।
हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंच कर लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले परिवार सहित मां गंगा का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर ऑफलाइन नामांकन भी कर दिया।
वही नामांकन के बाद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि 400 पार का लक्ष्य साकार होने जा रहा हैं। और फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही हैं। उनके नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान. प्रदीप बत्रा , पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव चैंपियन, स्वामी यतीस्वरानंद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स, भाजपा नेत्री रानी देवयानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वीरेंद्र रावत हरिद्वार ऋषिकुल मैदान से 11 बजे ज्वालापुर तक जुलूस निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। वही बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड की पांचो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं वह सब भी आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।