प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मनायी होली,इन पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article


प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, महामंत्री मनोज सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान, शिवशंकर जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल ने किया। होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण झा, मेहताब आलम, सुदेश आर्य व पंकज कौशिक ने कविता पाठ कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महामंत्री मनोज सिंह रावत ने कहा कि होली के रंग प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं। सभी मिलजुल कर होली मनाएं और एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। वरिष्ठ पत्रकारों पीएस चैहान, शिवशंकर जायसवाल व रजनीकांत शुक्ल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व खुशीयों का पर्व है। उल्लास उमंग के साथ होली मनाएं। इस दौरान प्रेस क्लब के हित में योगदान दे रहे पत्रकारों कौशल सिखोला, राजकुमार, राजेश शर्मा, श्रवण झा, बालकृष्ण शास्त्री, एमएस नवाज, महावीर नेगी, तनवीर अली, जगदीश देश प्रेमी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों गुलशन नैय्यर,, आदेश त्यागी, बृजेन्द्र हर्ष,दीपक नौटियाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, संजय आर्य अविक्षित रमन , सहित त्रिलोकचंद्र भट्ट, संदीप रावत , विक्रम छाछर ,प्रवीण झा, प्रदीप जोशी जयपाल सिंह मनोज खन्ना,नरेश शैली,शिवांग अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, अमित शर्मा, अमित गुप्ता, राहुल वर्मा, धर्मेन्द्र चैधरी, पुरूषोत्तम शर्मा, रूपेश वालिया, अहसान अंसारी, , लव शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, , गुरप्रीत कालरा, केके पालीवाल, , राव रियासत पुंडीर, शिवप्रकाश, मंजू नेगी, मुदित अग्रवाल, , जोगेंद्र मावी, कुमकुम शर्मा, निशा, प्रतिभा वर्मा, रविन्द्र सिंह अश्विनी अरोड़ा, अश्विनी शर्मा, सुनील पाल, विकास चैहान, संजीव शर्मा राधेश्याम विद्यकुल ,जितेंद्र चौरसिया, शैलेंद्र ठाकुर, आफताब खान, कुलभूषण शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.