वायरल हो रहा है अमेठी में ट्रेन को धक्का देकर चलाने का विडियो, लोगों ने चुटकी ली।

उत्तर प्रदेश मनोरंजन
Listen to this article

यूपी के अमेठी में लोग ट्रेन को धक्का लगाने लगे।
बस व निजी वाहनों में तो धक्का लगाते हुए आपने देखा होगा लेकिन ट्रेन में धक्का लगाने की एक घटना सामने आई है,कांग्रेस ने भी ली चुटकी।

अमेठी में ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो हुआ वायरल

लोग लिख रहे हैं कि वादा तो था बुलेट ट्रेन का लेकिन लोग ट्रेन को धक्का लगा कर चला रहे हैं।बस व निजी वाहनों में तो धक्का लगाते हुए आपने देखा होगा, लेकिन ट्रेन में धक्का लगाना आश्चर्य की बात है, लेकिन गुरुवार को हकीकत में ट्रेन को धक्का मारकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ये मामला अमेठी का है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह रेलवे के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी लखनऊ कुलदीप तिवारी टीम के साथ टावर बैगन (निरीक्षण यान) से सुलतानपुर गए थे। शाम को सुलतानपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुए। जगदीशपुर के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गेट के पास टावर का इंजन फेल हो गया।

धक्का लगाकर मैन लाइन पर खड़ी की गई ट्रेन
दूसरी ट्रेनों के संचालन में कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए धक्का लगाकर निरीक्षण यान को मैन लाइन पर खड़ा किया गया है‌

अचानक इंजन हो गया था फेल
वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण यान से सुलतानपुर गए हुए थे। वापस लौटते समय गुरुवार देर शाम करीब सात बजे के करीब अचानक इंजन फेल हो गया। जिसकी खबर कंट्रोल रूम को दी गई। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी अधिकारियों को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.