पहले बंधवाई राखी फिर दिया खोया मोबाइल
रक्षाबंधन पर हरिद्वार के एस एस पी अजय सिंह ने बहनों को दिया न भूलने वाला उपहार,रक्षा बंधन त्यौहार के अवसर पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन
खोया हुआ फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर बिखरी मुस्कान
मोबाइल फोन मिलने पर बहनों ने जताया पुलिस कप्तान का आभार
विगत 11 माह में हरिद्वार पुलिस ने डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं।
इस मौके पर एस एस पी अजय सिंह ने कहा “मुझे खुशी है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार से पहले हमारी पुलिस टीम बहनों को ऐसी खुशी दे पाई, हमारी टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी”
आज दिनांक 30.08.2023 को रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।
विगत 11 माह में (अक्टूबर22 में 184 मोबाइल, 30 लाख; दिसंबर-22 में 202 मोबाइल, 33 लाख; मार्च-23 में 252 मोबाइल, 45 लाख; अगस्त-23 में 366 मोबाइल, करीब 66 लाख) साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ 72 लाख (1,72,87,000/-) रुपए है। आज कार्यक्रम में फोन लेने पहुंची बहनों ने पहले एसएसपी अजय सिंह को राखी बांधी और फिर एसपी ने बहनों को दिया वह उपहार जिसकी वह उम्मीद छोड़ चुकी थी। महिलाओं को उनकी कोई हुए फोन सोंपे गए।