चुनाव आयोग इधर चुनाव की तिथि घोषित कर रहा था और उधर उत्तराखंड में अनुकृति गोसाई ने कांग्रेस को झटका दे दिया।पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुंसाई रावत ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अनुकृति ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि “मैं आज दिनांक 16-03-2024 को व्यग्तिगत कारणों के चलते अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हूं”। कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने इसकी पुष्टि की है यह भी कांग्रेस को एक बड़ा झटका माना जा रहा हैइससे पहले कल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक माल चंद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

