हरिद्वार के युवक कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांध कर मुख्यमंत्री के आगमन पर किया   विरोध प्रदर्शन।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहेहरिद्वार के युवा कांग्रेसियों को पुलिस गिरफ्तार कर खड़खड़ी स्थित पुलिस लाइन ले गई। बाद में सभी को छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी से पूर्व कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोंक झोंक और धक्का मुक्की भी हुई। ललतारौ पुल से नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शिव मूर्ति चौक पहुंचे तो वहां पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति शोषण और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार में प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। नितिन तेश्वर और महबूब आलम ने कहा कि सरकार यूसीसी लागू कर सुर्खियां बटोरने का कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर तुषार कपिल,शुभम जोशी,समर्थ अग्रवाल,अनिल कपूर, जितेंद्र सिंह,विकास चंद्रा,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चैहान,शुभम बर्मन,निखिल सौदाई,महबूब आलम, विकास,अभिषेक,अमित,लक्की महाजन,करण सिंह राना,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान अली, नईम मलिक,अहसान, मनव्वर,साहबान,अश्विनी,गुड्डू मलिक,आमिर खान,शाकिर,साजिद, दिलशाद मलिक, आरिफ मलिक, महबूब, नूर आलम, सोनू, वसीम, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.