किसी भी विवाह शादी या किसी अन्य समारोह में अगर डी जे बजा रहे हो तो अब सम्भलकर ही बजाना, ऐसा न हो कि आपको किसी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है साथ मे जो डीजे बजा रहा है वह भी फंस सकता हैकारण यह दें कि जल्द ही बच्चों कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है ऐसे मे अगर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को डीजे के शोर से परेशानी हुई या उनकी पढ़ाई में खलल डाला तो, डीजे वाले बाबू की बैंड बजना भी लाजमी है
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बच्चों के हित में आगामी बोर्ड परीक्षाओं कों ध्यान मे रखते हुए,यह कदम उठाया कि अगर डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षार्थियों को परेशानी हुई तो हरिद्वार पुलिस कि कार्रवाई हर हाल मे होंगी, उन्होंने स्पस्ट कर दिया है कि न्यायालय के गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित डेसीबल एवं निश्चित समयावधि तक ही डीजे बजेंगे और जो गाइडलाइन का पालन नही करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही का होना तय है एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति बेहद सख्त नजर आ रहे हैं तो वहीं जनता के हित के प्रति भी बेहद संजीदा रहते हैं।
इसके लिए प्रत्येक थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए तेज साउंड सिस्टम को बंद कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने का रहेगा।
एसएसपी डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करते हुए तेज साउंड सिस्टम की आवाज से परेशान होने पर परीक्षार्थियों/अभिभावकों को अगर कहीं रात्रि 10:00 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजता है तो 112 अथवा निकटतम थाने या एसएसपी आवास में शिकायत करने हेतु आग्रह किया गया है