कई लोग कुछ खास नंबर्स को अपने लिए लकी मानते हैं अपनी हर चीज में उस नंबर को शामिल करते हैं। खासतौर पर लोग अपनी कार या बाइक के लिए भी अपना लकी नंबर या कोई वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं। सबसे वीआईपी नंबर्स इस तरह के होते हैं 0001, 0002, 0003, 0007, 0777, 0786, 0004, 1122, 1111, 2222 आदि। इस प्रकार के नंबर सभी को नहीं मिल पाते हैं। अगर आप भी अपनी कार या बाइक के लिए कोई वीआईपी या लकी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य परिवहन विभाग को अतिरिक्त पैसा चुकाना होता है एक ऐसा वीआईपी नंबर जिसकी बोली 7 लाख से अधिक में छुटी,आरटीओ में यूके 07 एफआर सीरीज खुली। इस सीरीज के वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों ने ओनलाइन बोली लगाई है। आरटीओ प्रशासन से सुनील शर्मा ने बताया कि कुल 38 नंबर ऑनलाइन नीलामी में रखे गए। लोगों न गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए दिल खोलकर बोली लगाई हैं। देहरादून आरटी 0001 नंबर की ऑनलाइन बोली सात लाख 22 हजार पर रुकी। यह नंबर एक निजी कंपनी ने डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार के लिए खरीदा।
परिवहन दफ्तरों में जब भी नए वाहन नंबर की सीरीज खुलती है तो इस सीरीज में शामिल वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन नीलामी के लिए बोली लगती है देहरादून आरटीओ में यूके 07 एफआर सीरीज खुली। इस सीरीज के वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों ने दिल खोलकर बोली लगाई है।
आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि कुल 38 नंबर ऑनलाइन नीलामी में रखे गए, जिनमें से 27 नंबरों की नीलामी हो चुकी है। इससे 18 लाख रुपये का राजस्व मिला।