कल से वर्षा के साथ अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी , केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम में सुंदर दृश्य देखने को मिले ।

Uncategorized
Listen to this article

उत्तराखंड में हरिद्वार सहित सभी जनपदों में छुटपुट वर्ष जारी है और पर्वतीय जिलों में वर्षा के साथ बर्फबारी भी हुई है

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी पिछले 24 घंटे में हुई है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई है। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव में भी बर्फबारी हुई, बर्फबारी होने से खेतों और आम रास्तों में बर्फ बिछ गई है। मसूरी और धनोल्टी में भी बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। बर्फबारी होने से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.