उत्तराखंड में हरिद्वार सहित सभी जनपदों में छुटपुट वर्ष जारी है और पर्वतीय जिलों में वर्षा के साथ बर्फबारी भी हुई है
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी पिछले 24 घंटे में हुई है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई है। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव में भी बर्फबारी हुई, बर्फबारी होने से खेतों और आम रास्तों में बर्फ बिछ गई है। मसूरी और धनोल्टी में भी बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। बर्फबारी होने से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।