वार्षिक अधिवेशन में वर्षों से न्यूरोथैरेपी सेंटर चलाने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित 24 वां न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जयदेव सिंह संस्था के संरक्षक और डॉक्टर कुलवंत सिंह भाऊ एसोसिएट प्रोफेसर शिशु शल्य चिकित्सा श्रीनगर ने डॉक्टर लाजपत राय मेहरा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जयदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्यूरोथेरेपी का एक पौधा जो हमने 1999 में पंजाब के अंदर अजय गांधी के रुप मे को स्थापित किया था। वह आज बट वृक्ष की तरह पूरे देश में फैल रहा है। इसकी अपार प्रसन्नता है। आगे और इस थेरेपी का विकास हो इसकी शुभकामनाएं देते हैं। डॉक्टर कुलवंत ने कहा कि आने वाले समय में न्यूरोथेरेपी चिकित्सा जगत में सर्वमान्य और सब की जरूरत की थेरेपी के रूप में विकास करेगा, क्योंकि इस थेरेपी के अंदर साइंस भी है और रिजल्ट्स भी है। जिसके कारण आज नहीं तो कल लोग इस थेरेपी को अपनाने के लिए विवश होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कार्यक्रम के बारे में संस्था के जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार कुशवाहा ने विस्तार से बताते हुए बताया कि कार्यक्रम मैं देश भर से आए हुए न्यूरोथरपिस्ट जिन लोगों को न्यूरोथैरेपी सेंटर्स चलाते हुए 25 साल 20 साल 15 साल 10 साल और 5 साल हो गए हैं। उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम का थीम डाइजेस्टिव सिस्टम में गुरुवार को स्टमक से लार्ज इंटेस्टाइन तक के सभी आर्गनस की विस्तृत जानकारी देने के साथ इसमें होने वाले बीमारियों का
न्यूरोथेरेपी में कैसे इलाज करना है, बताया गया। वहीं अलग-अलग थैरेपिस्टों द्वारा यहां आए हुए देश भर से लगभग 200 थैरेपिस्टों को बताया गया। इसके अलावा कुछ नए पॉइंट्स एवं फॉर्मूलों की भी चर्चा की गई। इसके अलावा लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा वर्ष में दो बार 12वीं पास युवक/युक्तियों एवं जका एडमिशन लिया जाता है। यह डिप्लोमा कोर्स 1 साल और 6 महीने का इंटर्नशिप के द्वारा दिया जाता है। पूरे भारतवर्ष में 24 राज्यों में हमारी संस्था का 35 स्टडी सेंटर है। इन स्टडी सेंटर में आप भी एडमिशन करा सकते हैं।इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष बरिंद्र प्रसाद चौरसिया कोषाध्यक्ष सुमित महाजन संरक्षक अजय गांधी और राम गोपाल परिहार 20 राज्यों से आए कूडिनेटर्स स्टडी सेंटर्स इंचार्ज आदि गणमान्य उपस्थित रहें।