सम्मेलन केन्द्र बीएचईएल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा के सेवानिवृत होने पर, पूरे प्रभाग की ओर से उन्हें 24 जनवरी की शाम को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में जहां भेल के अधिकारियों कर्मचारियों ने कई प्रकार की भेंट दी वही सेवा निवृत्त हो रहे प्रकाश चंद्र झा ने प्रतीक के तौर पर भेल की चाबी नए कार्यपालक निदेशक टी एस मुरली को सौंपी। कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि, बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे उन्होंने चुटकी लेते हुए बिना ताले की चाबी सौंपने की परंपरा के बारे में भी बताया कि यह इस भावना से किया जाता है कि फैक्ट्री में कभी ताला लगाने की नौबत न आए और भेल की चुनौतियों और लक्ष्यों के बारे में भी कहा।
नवनियुक्त कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने भी श्री प्रवीण चन्द्र झा की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा। इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, श्रमिक संगठनों एवं एसोसिएशनस के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्री प्रवीण चन्द्र झा का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया।
यादगार के तौर पर श्री टी. एस. मुरली, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक कुमार ने श्री प्रवीण चन्द्र झा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह के पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्री प्रवीण चन्द्र झा को फूलों से सजी एक कार में बिठाकर उसे रस्सी से खींचते हुए उन्हें, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक ले गए। अंत में श्री प्रवीण चन्द्र झा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को, उनके इस असीम प्यार के लिए धन्यवाद दिया।