https://youtube.com/shorts/blv-Dd3yMi0?si=ayb1aNUH8cLJfjJ9

इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हिरन जैसा जानवर सड़क पर गिरता है और वहां से उठकर एक मेडिकल शॉप में घुस जाता है विडियो किस स्थान का है और कब का है यह तो पता नहीं चलता लेकिन इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं कुछ लिख रहे हैं कि जानवर भी अकलमंद हो गया है जो चोट लगने के बाद मेडिकल स्टोर में दवाई लेने जा रहा है कोई लिख रहा है मेडिकल स्टोर पास ही है कोई देर नहीं होंगे देखें वीडियो

