15 जनवरी को बहादराबाद क्षेत्र युवक की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई। श्रीमती सविता पत्नी सुरेश ने शिकायती पत्र देते हुए आठ लोगों पर अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाया था जिस संबंध में थाना बहादराबाद में धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस टीम द्वारा की गई विवेचना मे मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कॉल रिकॉर्डिंग आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए।
परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने 14 जनवरी की रात्रि नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्म हत्या करत विवेचना मे नामजद कथित प्रेमिका को आज थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा मेडिकल परीक्षण कराकर जेल रोम दिया गया ।