बाइक चोरों ने इतनी सारी बाइकें चुरा कर छिपाई थी लेकिन हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइकों सहित 06 को किया गिरफतार ।

Police अपराध हरिद्वार

आज हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलताएं
वाहन चोरों से हरिद्वार पुलिस ने चोरी की 21 बाइक बरामद की।
थाना पथरी में चोरी के 16 दोपहिया व कोतवाली लक्सर में चोरी के 05 दोपहिया वाहन बरामद की और दोनों मामलों में गिरोह के कुल 06 सदस्यों को पकड़कर भेजा जेल
कप्तान द्वारा प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए कहा
“हमारी टीमें अच्छा काम कर रही हैं अभी कई और गिरोह हमारे रडार पर हैं सभी को एक-एक करके जेल भेजेंगे – “नए साल में आदतन अपराधियों के पेंच कसने के साथ साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुराने केसों को वर्कआउट करने हेतु अधिनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा कड़ाई से अमल किया जा रहा है।

ताजा सफलता के क्रम में थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों के 03 सदस्यों को चोरी की 16 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया ये बाइकें इन्होंने एक मकान में छुपा रखी थी। दूसरे केस में कोतवाली लक्सर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को चोरी की 05 बाइकों सहित गिरफ्तार किया इस प्रकार कुल मिलाकर 21 बाइक के साथ 06 अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *