ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर श्री राम को लेकर भाजपा सांसद निशंक के बयान पर भड़के, देखें क्या कहा उन्होंने राम मंदिर निमंत्रण पर।

धार्मिक राजनीति राष्ट्रीय हरिद्वार

ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस के निमंत्रण को अस्वीकार करने को मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि शंकराचार्य जी ने भी अस्वीकार किया है क्योंकि मंदिर अभी अधूरा है अतः यह केवल चुनावी फायदा लेने के लिए हो रहा है । रवि बहादुर आज हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे पत्रकार वार्ता में उन्होंने मुख्य रूप से हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के अमर उजाला अखबार में छपे बयान पर बोलते हुए कहा कि डॉ निशंक ने कहा है कि प्रभु राम त्रेता युग में अयोध्या लौटने पर लोग इतने प्रसन्न नहीं हुए होंगे जितने कि 22 जनवरी को होंगे। उन्होंने इस ज्ञान को हास्यास्पद बताया उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर निशंक ने अपने कार्यकाल के साढ़े नौ वर्षों में हरिद्वार के संसदीय क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया और अब वह राम नाम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने आकर कहा की निशंक ने शिक्षा मंत्री के तौर पर भी हरिद्वार या उत्तराखंड के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है उन्होंने कहा कि 2010 में मुख्यमंत्री रहते हुए कुंभ में भी उन्होंने कोई स्थाई कार्य नहीं करवाए।
यहां तक कि उन्होंने डॉ निशंक को डिबेट की भी चुनौती दी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया की चुनावी लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में अधूरे बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, अभी उस पर गुंबद भी नहीं लगा है। उन्होंने वाल्मीकि समाज की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। हिमांशु बहुगुणा ने कहा जब मंदिर समिति ने शंकराचार्य के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता क्यों इस पर बोल रहे हैं विभाग मिश्रा ने कहा की जिस प्रकार भाजपा चल रही है हो सकता है आने वाले समय में वह शंकराचार्य के पदों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *