
दक्षिणी अफ्रीका को केपटाउन में पहली बार हराया भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हराया । दूसरे दिन में ही समाप्त हो गया टेस्ट मैच।पहले दिन कल 23 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन 10 विकेट गिरे सात विकेट दक्षिण अफ्रीका के और तीन विकेट भारत के ।ज्ञात रहे कल दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में मात्र 55 रन पर आउट हो गई थी जिसकी जवाब में भारत ने 153 रन बनाए थे इस प्रकार पहली पारी में भारत को 98 रन की बढ़त हासिल हुई दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका संभल के खेलती हुई दिखाई दी लेकिन उसके विकटों का पतन जारी रहा ।दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडन मारकम डटे रहे उन्होंने शानदार शतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे जिससे दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट लिए।इस प्रकार भारत को मैच जीतने के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने आज ही सात विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया इस प्रकार दो मैच की सीरीज एक-एक पर बराबर छूट गई। केपटाउन में भारत की यह पहले विजय है ।भारत ने मात्र 12 ओवर में दिया हुआ लक्ष्य हासिल किया और 80 रन तीन विकेट खोकर बना लिए । रोहित शर्मा 17 रन और श्रेयस अय्यर चार रन पर नवाद रहे। यशस्वी जयसवाल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैप्टन दिन एल्गर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा टेस्ट मैच है जिसका परिणाम 107 ओवर में आ गया।

