हरिद्वार जनपद में पेट्रोल पम्प स्वामी की तीन बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या की।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article


सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा
कप्तान ने घटना का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश
पुलिस घटना स्थल समेत आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी
पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुटी, पम्प स्वामी को पांच गोलियां लगी
हरिद्वार 28 दिसम्बर। रूड़की के पेट्रॉल पम्प स्वामी को बुधवार की रात घर में बने ऑफिस में घुसकर तीन अज्ञात
बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले
जाया गया, जहां पर चिकित्सकांे ने पम्प स्वामी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
घटना की जानकारी लेते हुए आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। ऑफिस में घुसकर पम्प स्वामी की हत्या
की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी ली और घटना स्थल
का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक पम्प
स्वामी प्रोपटी डीलर का काम भी करते थे। समाचार लिखे जाने तक हत्या की वजह और हत्यारों की कोई जानकारी
नहीं मिल सकी है। पुलिस हत्या की वजह जानने और हत्यारोतक पहुंचने के लिए सीसीटीवी समेत मुखबिर तंत्र की
मदद लेते हुए जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूड़की की
गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के मालिक जोगेंद्र पुत्र जगपाल उम्र 40 वर्ष बीती
रात करीब 9.30 बजे अपने घर के ऑफिस में थे। इसी दौरान चाहरदीवारी फांदकर ऑफिस में घुसे तीन अज्ञात
बदमाशों ने जोगेंन्द्र को गोलियों से भून डाला और दीवार फांद कर फरार हो गये। गोलियों को आवाज सुनकर मौके
पर पहुंचे तो देखा कि जोगेन्द्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। घटना से परिवार समेत आसपास के लोगांे मंे
हड़कम्प मच गया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पम्प
स्वामी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना
की जानकारी लेते हुए आलाधिरियों को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने पम्प स्वामी को पांच गोलिया मारी, जोकि उनके गर्दन, छाती और पेट में लगी। मृतक पम्प स्वामी के प्रोपटी डीलर का काम करने की भी बात कही जा रही है। लेकिन
पम्प स्वामी की हत्या किन लोगों ने की और क्यों की? इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस घर और
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधिनस्थों को जल्द घटना का खुलासा करते हुए शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश
दिये है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पम्प स्वामी जोगेंन्द्र रात करीब साढे नो बजे अपने घर के कार्यालय में
बैठ कर काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार फांदकर कर घुसे तीन बदमाशों ने पम्प स्वामी पर तबाड़तोड़ गोलिया
बरसा कर वापस उसी रास्ते से फरार हो गये। पम्प स्वामी के पांच गोेलिया लगी है। पम्प स्वामी की हत्या करने वाले
कौन थे और हत्या की वजह क्या थी? इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस कई बिन्दुओं पर हत्या
के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास करते हुए हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस घर और आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हत्यारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक पार्षद पति मांगेराम का छोटा भाई बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.