अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का डंडा, की गई सील
अवैध कॉलोनी में ना करें निवेश, एचआरडीए की अपील
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर में अवैध कॉलोनी को सील किया। इससे पहले पूर्व में भी कई अवैध कॉलोनियों को सील किया जा चुका है। वहीं प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि सील के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राधिकरण ने आम लोगों से अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है।
प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि वीसी आईएएस अंशुल सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में श्यामपुर में आलिया रिसोर्ट के पास अतर सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, प्राधिकरण ने विकास कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था परंतु विकास कार्य नही रोका गया जिसके उपरांत प्राधिकरण टीम ने अनाधिकृत कॉलोनी को सील कर दिया। सील के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu