लूट की सूचना पर कनखल पुलिस दौड़ी, पर सूचना निकली झूठी
40 हजार की नगदी व 30 लाख का सोना लूट की दी थी सूचना
पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत किया चालान
हरिद्वार 24 दिसम्बर। लूट की झूठी सूचना देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। कंट्रॉल रूम से सूचना प्रसारित होते हुए
कनखल पुलिस दौड़ पड़ी। लेकिन शिकायतकर्त्ता की लूट की सूचना जांच के बाद झूठी निकली। बताया जा रहा हैं कि
शिकायतकर्त्ता ने कर्जदार होने के कारण लोगों को गुमराह करने के लिए 40 हजार की नगदी और 30 लाख का सोना
लूट की कहानी गढ कर कट्रॉल रूम को सूचना दी थी। जिसपर पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के खिलाफ पुलिस एक्ट की
कार्यवाही की गई। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद ने बताया कि बीती शाम को कंट्रॉल रूप से सूचना मिली
कि जगजीतपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक एक व्यक्ति से बैग छीकर फरार हुए है। बैग में 30-40 हजार की नगदी
और 30 लाख का सोना होना बताया जा रहा है। सूचना पर कनखल पुलिस घटना स्थल की और दौड़ी और
शिकायतकर्त्ता से घटना की जानकारी लेते हुए बाइक सवार बदमाशांे की काफी तलाश करते हुए आसपास के लोगों से
पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरांे को खंगाला गया। लेकिन किसी ने भी लूट की घटना होने से इंकार किया और
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कोई घटना होनी प्रतीत नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस को मामला
संदिग्ध प्रतीत हुआ और शिकायतकर्त्ता से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाई गयी। उन्हांेने बताया कि शिकायतकर्त्ता
ने पुलिस के सवालों का जबाब देते नहीं बना और लूट की झूठी कहानी की पोल खुल गयी। शिकायतकर्त्ता तनवीर
अहमद पुत्र मोहम्मद तहसील निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार ने खुलासा किया कि उसपर लोगांे का 60 हजार का
कर्जा हैं और वह शरीरिक रूप से बहुत कमजोर होने के कारण घर का खर्चा चलाने में असमर्थ है। लेनदार उससे कर्जा
चुकाने के लिए दबाब डाल रहे थे, इसलिए लेनदारांे को गुमराह करने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ कर
कंट्रॉल रूम को लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता की मनो स्थिति देखते हुए उससे एक माफीनामा
लिखवाते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।