कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़े जाने के विरोध में हरिद्वार के कांग्रेसियों ने कोतवाली पर जोरदार प्रदर्शन किया।

Uncategorized राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

सुभाष घाट स्थित कांग्रेस के कार्यालय को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली कराए जाने के तरीके से गुस्साए कांग्रेसियों ने आज नगर कोतवाली पर जो धरना प्रदर्शन किया ।कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कब्जा लेने क्या व्यक्ति स्वयं ही ताला तोड़कर कार्यालय में घुस गया और कार्यालय का सामान गायब कर दिया।उस समय कोई सरकारी अधिकारी उपस्थित नहीं था इसलिए तलातोड़े जाने का कृत्य गैरकानूनी है इसलिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर कब्जा करने वालों को गिरफ्तार करे नहीं तो दो दिन बाद हरिद्वार कोतवाली का घेराव कर काम ठप्प कर दिया जाएगा। कांग्रेसियों ने इसके लिए एक ज्ञापन भी कोतवाली प्रभारी की अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक संजीव चौहान को सौंपा।
इस धरने में महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक रामयश सिंह,संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, राजेश रस्तोगी, अमन गर्ग, राजीव चौधरी, नईम कुरेशी, अशोक शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,तुषार कपिल शुभम अग्रवाल, मुरली मनोहर, मुकेश त्यागी ,राजबीर सिंह , जगदीश अत्री, अनिल भास्कर,रविश भटिजा,मधुकांत गिरी जितेन्द्र विद्याकुल संतोष चौहान ,विमला पांडे,जगत सिंह रावत विमल शर्मा , बलराम गिरी कड़क, यशवंत सैनी, तरुण व्यास,रवि बाबू, मनोज सैनी, राजीव भार्गव,शुभम जोशी, नितिन यदुवंशी, नितिन तेश्वर आशीष भारद्वाज, महेश प्रताप राणा रिशभ वशिष्ठ आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.