हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में ही किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

ब्लाइंड मर्डर केस में हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में ही किया खुलासा। नशे के दौरान विवाद होने पर आरोपी ने गन्ने से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या।
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत फेरूपुर में खेत में युवक का शव मिलने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने गन्ने से पीट-पीटकर युवक की हत्या की थी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोमवार को फेरूपुर में गन्ने के खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान महेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडीपुर जसोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई।मौके पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने शब को कब्जे में लेकर पंचायतनामा आदि की कार्यवाही कर जिला अस्पताल में मोर्चरी में दाखिल करा दिया था। मृतक के भाई पाल सिंह की तहरीर पर हत्या मुकद्मा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने कटारपुर चौक से ऋतिक पुत्र अमर सिंह निवासी धनपुरा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ऋतिक पेशे से राज मिस्त्री और नशे का आदी है। शाम के समय ऋतिक को मृतक नशे की हालत में मिला था।

दोनों ने साथ में नशा किया। नशा करने के पश्चात मृतक द्वारा गाली- गलौच किए जाने पर दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की हुई। इस पर आरोपी ने खेत से गन्ना तोडकर मृतक पर कई वार कर दिए। जब मृतक की आवाज आनी बन्द हो गयी तो वह उसे मरा हुआ समझकर अपने घर चला गया। घर पहुँचकर मिट्टी मे सने अपने कपड़े धो दिये। आरोपी फरार होने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चैकी प्रभारी एसआई नवीन चैहान, एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल नारायण राणा, अनिल पंवार, जयपाल व मुकेश चैहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.