हरिद्वार के कांग्रेसियों ने शिवालिक नगर से सुभाष घाट तक स्कूटर रैली निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पर्व, त्यौहार और मेले राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

आजादी की पूर्व संध्या पर आज कांग्रेस जनों ने भेल नगरी शिवालिक नगर से हर की पौड़ी स्थित सुभाष घाट तक बाइक और स्कूटी पर यात्रा निकाली और शहर में स्थापित लगभग सभी स्वतंत्रता सेनानियों क़ो माल्यार्पण कर नमन किया।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर के नेतृत्व में निकाली गई दोपहिया यात्रा का प्रारम्भ भेल निवासी बहादुर सिंह पंवार के पुत्र और लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद रणजीत सिंह पंवार की स्मृति स्थल पर पुष्पाजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात् कोतवाली ज्वालापुर से चौक बाजार के मध्य से होते हुए कड़च चौक पर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर नमन किया, वहां से गाँधी उद्यान में गाँधी जी की प्रतिमा, भगत सिंह चौक पर भगत सिंह जी की प्रतिमा, फिर आर्यनगर चौक पर उधम सिंह जी की प्रतिमा, कनखल मार्ग होते हुए सिंहद्वार पर स्वामी श्रद्धांनंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वहां से प्रेमनगर पुल रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल पर मालवीय जी और देवपुरा चौक पर गोविन्द बल्ल्भ पंत जी की प्रतिमा पर नमन किया, इसके बाद सभी कोतवाली के सामने शहीद पार्क में शहीदों क़ो नमन किया और अंत में सुभाष घाट पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर नमन कर समापन किया।
इस अवसर पर उपस्थित ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमारे शहीदों ने अपनी जान और जीवन समर्पित कर हमें यह दिन दिया है जिसका हमें सदुपयोग करके उनके सपनो और उद्देश्य क़ो पूर्व करना होगा।. रवि बहादुर ने कहा कि अभी तक देश सही दिशा में बढ़ रहा था परन्तु आज नफरत का माहौल हर तरफ फ़ैल रहा है इसे दूर करना होगा।

पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार ने अनेकों भारत की स्वतंत्रता की लड़ने वाले महान लोगों क़ो दिया है, अग्रवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हरिद्वार उन नगरो शामिल है जहाँ गाँधी जी से लेकर इंदिरा जी तक अनेकों बार आई, और स्वामी श्रद्धांनंद जी और मालवीय जी की तो कर्म भी भी बना। उन्होंने कहा कि हरिद्वार माँ गंगा, भोलेनाथ के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्य भूमि रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल भास्कर ने कहा कि आज के युवाओं क़ो अपने इतिहास पर गर्व करने के बजाय आज की सत्ता नफरत करना सीखा रही है। आज के नेतृत्व क़ो पुनः जनता के बीच जाकर वास्तविकता से अवगत करवाना होगा तथा आज की सत्ता के झूठ के भरमजाल क़ो तोडना होगा। अनिल भास्कर ने कहा कि पूरी दुनिया गाँधी का सम्मान उनकी सत्य बोलने क़ो लेकर करती थी लेकिन दुखद है कि आज सत्ता अपनी देश की जनता क़ो झूठ का घुट पिलाकर झूठे सपनो और बातो में उलझा रही है।
पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया ने कहा कि जल्दी ही सत्ता परिवर्तन होगा और गांधीवादी विचारों और सत्य का पुनः बोलबाला देश में होगा। वालिया ने कहा कि देश में गाँधी की अहिंसा और भगतसिंह के गर्म खून के विचार आजादी बाद से हर एक ने आत्मसात किये है। देश में सभी ने समान रूप से भगतसिंह और गाँधी जी क़ो स्थान दिया है लेकिन आज उन्हें बाँटने का काम किया जा रहा है जबकि कांग्रेस यह काम नहीं होने देगी।
संचालन कर रहे प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि जिस प्रकार का कार्यक्रम आज किया गया है इससे शहर में कांग्रेस की जीवितता क़ो प्रकट किया है। हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि हरिद्वार पंचपुरी के हर कोने से वीरों ने आजादी में अपना योगदान किया है और हम सदैव उन्हें याद करते रहेंगे।
कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने कहा कि सेवादल लोगों क़ो एकजुट करने और गांधीवादी विचारधारा से लोगों क़ो जोड़ने का काम करेगा।
इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजबीर सिंह, पूर्व युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष तेलूराम, महिला नेत्री सपना सिंह, स्वाति शर्मा, तस्लीम कुरैशी, वीरेंद्र भारद्वाज, महेन्द्र गुप्ता, चंद्रपाल चाचा, पूर्व पार्षद अरविन्द चंचल ने भी सम्बोधित किया। अन्य उपस्थित लोगों में ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, कार्तिक शर्मा, बृजमोहन बर्थवाल, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष इरशाद अली, इक़बाल भारती, सुमित भाटिया, जॉनी राजोर, युवा कांग्रेस के ब्लॉक मायापुर अध्यक्ष नितिन सौदाई, आकाश बिरला, चन्दन सिंह, गुलशाद मलिक, मुनेश्वर सहगल, शुभम शर्मा, रोहित सहगल, मोहित शर्मा, अहमद नवाज, अन्नू मलिक, बबलू, अरमान, लविश सहित अनेकों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.