दुपहिया वाहन चोरों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार चोरी के 14 दोपहिया वाहन बरामद
नशे की लत पूरी करने के लिए दोपहिया वाहनों की करते थे चोरी, 02 आरोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के अनावरण हेतु दिए गए ठोस दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार बहादराबाद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी के 14 दोपहिया वाहनों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की पुलिस ने वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर में दबिश देते हुए 02 शातिर चोरों विशाल धीमान व शाहआलम को दबोचा। पुलिस टीम ने मौके पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए चोरी के 14 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपित अपने दो अन्य साथियों के साथ खंडहर में इकट्ठा होकर चुराए गए वाहनों को ठिकाने लगाने लिए प्लान बना रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस की दबिश की आहट भांप दोनों अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बरामद सभी वाहन अलग-अलग स्थान से चुराए गए थे। जिनके पार्ट्स निकाल कर अभियुक्त उन्हें कबाडियां को सस्ते में बेच देते थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विशाल धीमान उर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार व शाहआलम उर्फ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को० लक्सर जिला हरिद्वार बताए। आरोपित विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकदमें और शाहआलम उर्फ भूरा के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 बाइक व 2 स्कूटी बरामद कीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
थाना बहादराबाद पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विशाल धीमान पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार
2-शाहआलम उर्फ़ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को0 लक्सर जिला हरिद्वार


