जिला चिकित्सालय हरिद्वार में गोष्ठी कर संविधान दिवस मनाया गया ।
उत्तराखंड सरकार/शासन के आदेशों के क्रम में आज जिला चिकित्सालय हरिद्वार में प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया संचालन दिनेश लखेडा ने किया ।
डा विकास दीप और डा पंकज ने कहा कि 26नवम्बर 1949 को संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया था और इसे अंगीकृत कर लिया गया था संविधान दिवस बनने के उपरांत हमे समानता, स्वंत्रता और अपने कर्त्तव्य का बोध कराया गया जिससे हम सब एक है और छोटा हो या बड़ा सबके लिए कानून एक है सभी संविधान निर्माताओं को नमन है।
प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह ने कहा कि संविधान दिवस 26 नवम्बर 2015 को मनाने का निर्णय लिया गया इसी वर्ष बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती भी होती है इसे कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है भारतीय संविधान विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है इसे तैयार करने 2 वर्ष11माह18 दिन का समय लगा था संविधान के निर्माताओं को शत शत नमन।
गोष्ठी में डा आर बी सिंह, डा पंकज, डा विकासदीप, दिनेश लखेडा ,मेट्रन उषा, नर्सिंग ऑफिसर किरन,मुन्नीदेवी, फूलमती,ए आर जगूड़ी,रविन्द्र भंडारी राजेन्द्र, राकेश,नितिन, निशांत सूद,बी ए एम एस इन्टर्नस,इत्यादि सम्मलित थे।
