टाइगर 3 के शो के दौरान कुछ लोगों ने दूसरों का जीवन खतरे में डाल दिया, सलमान खान ने की प्रशंसकों से अपील।

अपराध राष्ट्रीय शिक्षा समस्या

थियेटर में चलाई आतिशबाजी

वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का है, जहां
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी, जिसे देखने पहुंचे कुछ लोगों ने मालेगांव में थिएटर के भीतर ही पटाखे जला दिए. आतिशबाजी और पटाखों के धमाकों से लोगों में हड़कंप मच गई,
पटाखे लेकर लोग भीतर चले गए ये सिनेमाहाल की सुरक्षा में गंभीर चूक है! भयावह अग्निकांड या भगदड़ होने की दशा में बड़ा हादसा हो सकता था! लोगों को 26 साल पहले की उपहार सिनेमा की घटना याद आ गई जिसमें बॉर्डर फिल्म के स्क्रीनिंग के समय आग लगने से 59 लोगों की मृत्यु हो गई थी सौभाग्य से इस बार कोई जान मन की मानी नहीं हुई लेकिन अफरातफरी का माहौल बना रहा और फिल्म को बीच में ही रोक देना पड़ा ।अनेक लोगों ने इस प्रकार के कृति की आलोचना की है वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज पर जांच शुरू कर दिया।प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़े जाने की घटना पर सलमान

प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़े जाने की घटना पर सलमान खान ने ट्वीट किया : “मैं टाइगर 3 के दौरान सिनेमाघर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। यह खतरनाक है। आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *