कबाड़ गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
दीपावली की रात भेल सेक्टर-2 और भगत सिंह चौक के बीच हजारीबाग में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग व गोदाम स्वामी को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पटाखों से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है। आग इतनी भयंकर थी कि मायापुर स्थित फायर ब्रिगेड के अलावा सिडकुल से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। गनीमत रही कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित गोदाम में आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग के विकराल रूप से लोग सहम गए,आग बुझने तक गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। सेक्टर-2 बैरियर के समीप हजारीबाग में ज्वालापुर के मौहल्ला निवासी धर्मवीर का कबाड़ का गोदाम है। धर्मवीर ने बताया कि गोदाम में रखी प्लास्टिक, रद्दी, गत्ता एवं अन्य लाखों रूपयों का सामान जल गया। जिससे करीब चार लाख रूपए होने का अनुमान है। आग लगने से हुए लाखों के नुकसान की वजह से गोदाम स्वामी की तबियत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।