हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों और अनाधिकृत कॉलोनियों में किए गए विकास कार्यों को सील किया गया।

प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रही अनाधिकृत कॉलोनियों में किए गए विकास कार्यों और अवैध निर्माणों को सील किया गया।भगवानपुर सेक्टर के अन्तर्गत बालाजी हैल्थ केयर के निकट भूतल व प्रथम तल पर किये गये व्यवसायिक निर्माण, भगवानपुर देहरादून रोड स्थित रायपुर एच०पी० पैट्रोल पम्प के निकट व्यवसायिक निर्माण (टीन शेड, गोदाम) तथा भगवानपुर देहरादून रोड स्थित किंग होटल के निकट व्यवसायिक निर्माण के भूतल पर हॉल के निर्माण को डी०एस० रावत, सहायक अभियन्ता के निर्देशन में अनुज सैनी, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण टीम द्वारा सील की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी ।

प्रगति विहार, त्रिलोक नगर, जगजीतपुर हरिद्वार में जावेद अन्सारी द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि पर किये गये अनाधिकृत विकास कार्य को सील करते हुए कालोनी में आवागमन को बाधित किये जाने हेतु ट्रेंच बनाया गया ।

जमालपुर, हरिद्वार में प्रतीक अग्रवाल द्वारा लगभग 7-8 बीघा भूमि में अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य करने के कारण कालोनी को सील किया गया। उपरोक्त सील की कार्यवाही टी०पी०नौटियाल के निर्देशन में किया गया, जिसमें श्री उमापति भट्ट,सहायक अभियन्ता व श्री आकाश जगूडी, अवर अभियन्ता सहित प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.