मां धारी देवी की डोली यात्रा और भगवान श्री नागराज देव डोलो शोभा यात्रा देहरादून से चलकर उत्तराखण्ड की सुख-समृद्धि की कामना के साथ शिव मूर्ति चौक हरिद्वार पहुंची,
शोभा यात्रा का मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज की उपस्थिति में शिव मूर्ति चौक हरिद्वार में स्वागत और पूजा अर्चना कर विधि विद्वान से, पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ पंच नाम देवताओं का ढोल सागर से आहवान किया गया, तत्पश्चात मां धारी देवी डोली शोभा यात्रा गढ़वाल ग्रहाम्भा हरिद्वार के तत्वाधान में शिव मूर्ति चौक से प्रारंभ होकर गढ़वाल महासभा के सदस्यों एवं श्रृद्धालुओं के साथ नाचते गाते, बाध्यत्रों के साथ भंजन करते हुए वाल्मिकि चौक पोस्ट आफिस र्नसिंह भवन होटल मानसरोवर से होते हुए, शिव विश्राम गृह, अपर रोड हरिद्वार पहुंची।
पूरे रास्ते भर देव डोली का फूलों की वर्षा के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों के एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा दर्शन कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मां धारी देवी.जी एवं नागराज की देव डोली को शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में आमजनता एंव श्रृद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ रखा गया।
उपस्थित जनसमूह एवं श्रृद्धालुओं ने उपासक आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल के द्वारा गाये गये भजनों का श्रवण किया तत्पश्चात जागर और मंडाण की प्रस्तति छाए, आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया देव डोली 15 जनवरी को वृंदावन के लिए प्रस्थान कर जायेंगी ।


शोभा यात्रा में मुख्य रूप से गढ़वाल महासभा के संयोजक महत्त अनिल गिरी , ज्योति गिरी अध्यक्ष मुकेश जोशी जी, महामंत्री प्रमोद डोभाल,. बी डी मंन्दोलिया, आध्यक्ष आदेश गिरी, महन्त आशीष पुरी, मंआशुतोष गिरी, मुकेश कोठियाल कोषाध्यक्ष पं जसराम ढौंढियाप्त मंत्री अनुज कोठिमाल, संरक्षक देवेन्द्र कोठियाल ,प्रतिमा बहुगुणा, संगठन मंत्री-रामपाल सिंह रावत, राकेश कोठियाल, सच्चिदानन्द भट्ट, संस्कृति मंत्री – लता आश बर्थवाल, आचार्य उमेशजी, अवधेश कोठियाल प्रेम प्रकाश धस्माना डा० नरेश पन्त, सुषमा रावत, तारा नेगी, दीपक नेगी सतेन्द्र सिंह रावत, सन्तोष सेमवाल, डा०जे-पी तोपाल मोहूल रतूडी कमला नेगी इन्द्र बहुखण्डी, सुनीता बहुविण्डी योगेश जोशी, रमेश रतूड़ी, नागेन्द्र पुरोहित शावम्बर जोशी सोहन लाल कुकरेती विजय काला ‘पंकज बहुवाडी, गिरीश चन्द्र जखमोला जय ध्यानी वासुदेव जोशी बसवत नेगी अम्बरीश बडोती अंकुर रावत, रमन कुमार, भगवती प्रसाद’ सती भगवान जोशी, विनोद चन्द्र, मंडोलिया, सुभाष चन्द डडरियाल मुकेश गोनियाले आशाराम नौटियाल लक्ष्मी प्रसाई गैरोला जसपाल सिंह पुण्डीर, यशोदा कमला देवी, बाजेरारी कमलेश नौटियाल भगवान सिंह नेगी घनश्याम मिश्रा, शुभमू नौटियाल, रितेश नौडियाल, आभा दौडियाल आदि लोगों के साथ बहुत अधिक संख्या में गढ़वाले महासभा एवं पर्वतीय क्षेत्रों के त्योग उपस्थित थे।


