कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने हरिद्वार में बैठक के दौरान कहा “उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।”

राजनीति हरिद्वार

आज हरिद्वार में प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व मेयर अनिता शर्मा के कृष्णानगर कनखल स्थित कैंप कार्यालय आयोजित बैठक में प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में सर्वाधिक उत्तराखंड में हो रहे हैं, भाजपा सरकार उन पर लिपापोती करने का कार्य करती है,अंकिता भंडारी मामले में परिजनों सहित जनता और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। लेकिन सरकार ने सिर्फ सीबीआई जांच की संस्तुति की है।

देवभूमि में कभी किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की। लेकिन इस सरकार में पुलिस द्वारा प्रताड़ित होने पर किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर ठीक नहीं किया। कांग्रेस ने गरीब लोगों को घर के पास ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा योजना लागू की थी। आज सरकार उसे भी बंद करना चाहती है। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा

पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में कोई भी सुखी नहीं है। लोग परेशान हैं और भाजपा नेता जनता का शोषण कर रहे हैं। देश की जनता भाजपा से परेशान है और कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद इसम सिंह, पूर्व विधायक रामयश सिंह, डा. संजय पालीवाल, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, गुरजीत लहरी, ओपी चौहान, अरविंद शर्मा, राजबीर सिंह चौहान, राजीव चौधरी,अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, राव आफाक अली, मकबूल कुरैशी, प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी, पार्षद सुनील कुमार, विवेक भूषण विक्की, महावीर वशिष्ठ, अरशद ख्वाजा, अकरम अंसारी, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, नितिन तेश्वर, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, अंजू मिश्रा, लता जोशी, विमला पांडे, नीतू बिष्ट, दीपाली त्यागी, संजय सैनी, वसीम सलमानी, रणवीर शर्मा, जगतसिंह रावत, वीरेंद्र श्रमिक, जितेंद्र विद्याकुल, सुभाष कपिल  बृजमोहन बड़थ्वाल, सत्यपाल शास्त्री, शुभम अग्रवाल, अशोक धींगान, राजीव पाराशर, नकुल माहेश्वरी, दिनेश पुंडीर, दिनेश दुबे, शाहनवाज, सुभान कुरैशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *