हरिद्वार में हरियाणा से आए युवकों ने पार्किंग शुल्क विवाद में पार्किंग मैनेजर को कार से रोंद दिया, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस आरोपियों की तलाश में।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार में  पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ मामूली विवाद जानलेवा वारदात में तब्दील हो गया। हरियाणा से आए दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात पार्किंग मैनेजर को कार से रौंद दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी और आक्रोश फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत (हरियाणा) निवासी विशाल और सूरज अपनी कार से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र की पार्किंग में वाहन खड़ा कर हरकी पैड़ी के दर्शन किए। दर्शन के बाद लौटने पर जब पार्किंग कर्मचारियों ने नियमानुसार शुल्क मांगा, तो दोनों युवक आपा खो बैठे।
बताया जा रहा है कि शुल्क देने से इनकार करते हुए युवकों ने पार्किंग बैरियर तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें रोकने आगे आए पार्किंग मैनेजर सहदेव सिंह निवासी बोंगला, बहादराबाद को आरोपियों ने जानबूझकर तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सहदेव सिंह कई फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सहदेव सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया, वहीं पार्किंग कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला। घटना के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने आरोपियों की कार में जमकर तोड़फोड़ की। इसी अफरा-तफरी के बीच दोनों आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बाद में क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *