हरिद्वार जिले के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों का 75 वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में चयन होने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष

खेल राष्ट्रीय हरिद्वार

चेन्नई में होने वाली 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम में हरिद्वार के तीन खिलाड़ी वैभव चौधरी, प्रियांशु कुमार, हार्दिक शर्मा चुने गए हैं, जिसमें वैभव चौधरी उत्तराखंड टीम के कप्तान भी बने हैं, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 75वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप बास्केटबॉल प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में होगी। इस चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम में हरिद्वार के वैभव चौधरी, प्रियांशु कुमार और हार्दिक शर्मा का चयन किया गया है। वैभव चौधरी को उत्तराखंड का कप्तान बनाया गया। 

इस अवसर पर स्वामी शरद पुरी महाराज ने चयनित तीनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बोले की हमारे खिलाड़ी अवश्य ही जीत कर भारत में वापस लौटेंगे और उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार के लिए गौरव का विषय है कि हमारे खिलाड़ी आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं और हमारे हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर मनोरंजन शर्मा, इंद्रेश गॉड, तुषार गहलावत, प्रशांत पांडे, अयान बत्रा आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार के लिए गौरव का विषय है कि हमारे खिलाड़ी आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं और हमारे हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर मनोरंजन शर्मा, इंद्रेश गॉड, तुषार गहलावत, प्रशांत पांडे, अयान बत्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *