हरिद्वार जनपद के 32 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एस एस पी द्वारा सम्मानित किया गया।

Police सम्मान हरिद्वार

नवम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिसकर्मियों को SSP हरिद्वार द्वारा मैन ऑफ द मंथ के रूप में सम्मानित किया गया

एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल  द्वारा दिया गया यह सम्मान ईमानदार व मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए बना बड़ा मोटिवेशन।
एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा सभी चयनित पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई, आपकी निष्ठा और सेवा पर हरिद्वार पुलिस को गर्व है ।लगन, ईमानदारी और कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण यही कर्मठ पुलिसकर्मी हरिद्वार पुलिस की असली ताकत और मजबूत नींव हैं।
सम्मान से बढ़ता है आत्मविश्वास
और भी मजबूत होता है जनसेवा की भावना।हरिद्वार पुलिस को बेहतर, सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए माह नवम्बर 2025 “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” हेतु चयनित 32 पुलिस कर्मियों की सूची

कोतवाली नगर
का० दिनेश धामी

थाना श्यामपुर
हे०का० बृजमोहन
का० तेजेन्द्र सिंह

कोतवाली कनखल
का० उमेद सिंह

कोतवाली ज्वालापुर
उ०नि० रविन्द्र जोशी
का० दिनेश कुमार

थाना बहादराबाद
उ०नि० जगमोहन सिंह

कोतवाली रानीपुर
का० सुमन डोबाल

कोतवाली रानीपुर
का० सुमन डोबाल

थाना सिड़कुल
उ०नि० अनिल बिष्ट

कोतवाली रुड़की
का० सुरेश तोमर

कोतवाली गंगनहर
का० राहुल कुमार
का० अर्जुन सिंह

थाना कलियर
का० जितेन्द्र सिंह

कोतवाली लक्सर
उ०नि० विपिन कुमार

थाना पथरीका० अनिल पंवार

थाना खानपुरअ०उ०नि० योगेन्द्र सिंह

कोतवाली मंगलौरका० सुधीर

थाना झबरेड़ाहे०का० हरेन्द्र

थाना भगवानपुरका० राकेश

थाना बुग्गावाला
अ०उ०नि० बलवीर सिंह

कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर
का० उपेन्द्र कुमार

सीआईयू रुड़कीहे०का० मनमोहन भण्डारी

दूरसंचार
म०हे०का० रितिका सिंह

फायर सर्विस रुड़की
फायरमैन हरीश चन्द्र

पुलिस लाईन हरिद्वार
अ०उ०नि० बचन सिंह

आई०आर०बी० द्वितीय
का० अर्जुन सिंह

अभियोजन कार्यालय
हे०का० मनमोहन सिंह

यातायात हरिद्वार
का० टीपी आनन्द नौटियाल

सीपीयू हरिद्वार
हे०का० अरविन्द गिल
हे०का० संजय उनियाल

एएनटीएफ
हे०का० राजवर्धन

गौ वंश संरक्षण स्क्वॉड
का० पवन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *