विजिलेंस का बड़ा धमाका: 20 हजार की रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, एक प्रधानाध्यापक भी दबोचा,
भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ और उनके करीबी सहयोगी मुकेश को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ 40वीं वाहिनी पुलिस मॉडल स्कूल के नवीनीकरण कार्य की अनुमति और संबंधित फाइलों को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सतर्कता विभाग (विजिलेंस) को दी, जिसके बाद जाल बिछाया गया।
विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। जैसे ही बीईओ राठौड़ ने रिश्वत की रकम पकड़ी, टीम ने उन्हें दबोच लिया। उनके साथ मुकेश को भी गिरफ्तार किया गया है, जो खंड विकास अधिकारी का करीबी और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बताया जा रहा है।
आरोपी मुकेश वर्तमान में श्यामपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर भी तैनात है। वह लंबे समय से बीईओ के लिए ‘नेटवर्क’ चलाने और लेन-देन का काम देखने का आरोपी है।
सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र के स्कूलों के प्रशासनिक कार्यों और निर्माण कार्यों के बदले अवैध वसूली का खेल चल रहा है। विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनके आवासों और अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की जा रही है ताकि अवैध संपत्ति और अन्य भ्रष्टाचार के सबूत जुटाए जा सकें।

