कटापत्थर क्षेत्र में फोटो खिंचवाने के लिए गए पांच लोग उफनती नदी के बीच फंसे ,एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया।

Dehradun Police

देहरादून जिले के डाक पत्थर  क्षेत्र के कटापत्थर  में उफनती नदी के बीच फंसे पांच लोगों का एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। यह सभी लोग फोटो खिंचवाने के लिए नदी के टापू पर गए थे. तभी अचानक ही नदी का जल स्तर बढ़ गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

रविवार शाम डाकपत्थर पुलिस चौकी से एसडीआरएफ डाकपत्थर टीम को सूचना दी गई कि कटापत्थर पिकनिक स्पॉट के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से कुछ लोग नदी के बीच में फंस गए हैं. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर उफनती नदी और तेज बहाव के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. टीम ने सूझबूझ और साहस के साथ यमुना नदी के बीच टापू पर फंसे पांच लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस दौरान डाकपत्थर चौकी से भी पुलिस टीम मौके पर जुटी रही।

इससे पूर्व भी कटापत्थर क्षेत्र के नदी के पास से एक ट्रैक्टर समेत तीन व्यक्ति नदी की तेज धारा में फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला था. कटापत्थर में इसी महीने में यह दूसरी घटना है, जब लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में उतर जाते हैं।
डाकपत्थर चौकी प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से यमुना नदी के बीच टापू में फंसे 23 वर्षीय साक्षी निवासी जीवनगढ़ विकासनगर, 23 वर्षीय मानसी निवासी जीवनगढ़ विकासनगर, 15 वर्षीय अदिति निवासी जीवनगढ़ विकासनगर, 15 वर्षीय देवांश निवासी जीवनगढ़ विकासनगर और 33 वर्षीय नीलम निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को सकुशल रेस्क्यू गया है। ये सभी घूमने के लिए कटापत्थर के समीप यमुना के किनारे जाकर फोटोग्राफी कर रहे थे।लेकिन अचानक नदी में पानी का बहाव तेजी बढ़ गया और जिस कारण सभी लोग नदी में स्थित टापू में फंस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *