हरिद्वार में  फ्लाईओवर पर रखे जनरेटर से तेज रफ्तार कार टकराई, बॉलीवॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल।

दुर्घटना हरिद्वार

हरिद्वार में हुई सड़क दुर्घटना में एक बॉलीवॉल खिलाड़ी सहित तीन की दुखद मृत्यु हुई।
देहरादून से हरिद्वार आ रही कार फ्लाईओवर पर रखे जनरेटर से टकराई
कार सवार दो दोस्त देहरादून से किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे घर
प्रेम नगर आश्रम के सामने देर रात नेशनल हाईवे पर देहरादून से हरिद्वार आ रही तेज रफ्तार की कार फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत कार्य में इस्तेमाल जनरेटर से टकरा कर पलट गयी। बताया जा रहा हैं कि कार में दो युवक सवार थे। दुर्घटना में कार सवार एक युवक ओर मरम्मत के काम में जुटे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार सवार दूसरे मजदूर समेत कार सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए उप जिला मेला अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए उनको हॉयर सेंटर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर दूसरे मजदूर की भी मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर बीती देर रात देहरादून से हरिद्वार आ रही तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत कार्य में इस्तेमाल जनरेटर से टकरा कर पलट गयी। घटना में सवार दो युवक और मौके पर काम कर रहे दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुंलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए उप जिला मेला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने कार सवार एक युवक समेत मजदूर को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल दो को उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी और मजदूर राजू राय निवासी बंगाल के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान रहमान निवासी अलीपुर, बहादराबाद और आनद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा हैं कि एम्स हॉस्पिटल में दूसरे मजदूर आंनद सिंह ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी। लेकिन रहमान का उपचार एम्स हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों व घायलां के परिजनों को भेज दी है। बताया जा रहा हैं कि कार सवार वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी अपने दोस्त रहमान के साथ देहरादून से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे और प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर दुर्घटना हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *