जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन बनाने के लिए 21 वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी।

हरिद्वार

जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।
जनपद के विभिन्न कार्यालयों से लेकर सरकारी संपतियों एवं पानी की टंकियों में भी चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया जा रहा सफाई अभियान।
जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं  कर रहे है निगरानी
मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए।


         जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 21 की वे भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
   जल संस्थान अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया है कि जनपद में आज  वृहद अभियान चलाया गया जिसमें पेयजल योजनाओं की परिसर कि सफाई जिसमें खेड़ी मुबारकपुर, मुंडाखेड़ा कलां की साफ सफाई के साथ ही लाड़पुर खुर्द ट्यूबवेल की सफाई कराई गई।
          अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने अवगत कराया है कि कार्यालय के साथ ही हरिद्वार मुख्य मार्गो की भी सफाई  की गई।


      डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि लोक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के तत्वाधान में नारसन ब्लॉक,खानपुर क्षेत्रांतर्गत के साथ ही इस्माइलपुर उसपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में सफाई अभियान चलाया गया।
        बीडीओ लक्सर परवीन भट्ट ने अवगत कराया है कि इस्माइलपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में सफाई कराई गई
   बीडीओ सुमन कोटियाल ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत बेल्डा विकास खंड रुड़की में साफ सफाई कार्य किया गया साथ ही जनपद के कई कार्यालयों एवं  परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया
         आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने अवगत कराया ही कि जनपद में देशी विदेशी दुकानों के आस पास सफाई कार्य किया गया ।


         होम्योपैथी अधिकारी  द्वारा  अवगत कराया गया कि आज होम्योपैथी विभाग द्वारा राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय खानों,नारसन ब्लॉक,भगवानपुर,झबरेड़ा एवं हरिद्वार जिला चिकित्सालय में भी सफाई कार्य किया गया।
   बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया ही कि बीएचईएल टाउनशिप एवं सेक्टर 2  बैरियर नंबर 03 के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
           जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *