*देश के 23 प्रान्तों में निकाली जा रही हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सम्मान यात्राएं- जितेन्द्र रघुवंशी*
*उत्तराखंड में भी निकाली जाएगी चार दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद सम्मान यात्रा- रघुवंशी*
*जिलाधिकारी तथा मेलाधिकारी के आह्वान पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति भी स्वच्छ हरिद्वार अभियान में सहयोगी बनेगा- रघुवंशी*
हरिद्वार 7 दिसम्बर। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा संचालित *हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम* अभियान के अन्तर्गत देश के विभिन्न प्रान्तों में आज 36 वें रविवार में ध्वजवंदन, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत का गायन, स्मारकों, शहीद स्थलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि समर्पित करने के साथ ही आजादी के दीवानों की जीवन गाथाएँ सुनाई गईं। इसी क्रम में अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार में भी प्रतिमाह की भांति कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया, शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही जितेन्द्र रघुवंशी, जगदीश लाल पाहवा तथा वीरेन्द्र गहलौत द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं सभी उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों, गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलियां समर्पित की गईं।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के सम्मान, उनके सपनों का भारत बनाने तथा उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल स्वतंत्रता सेनानी परिवारों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सन्देश देते हुए कहा कि देश के 23 प्रान्तों में *स्वतंत्रता सेनानी शहीद सम्मान यात्राएं* निकाली जा रही हैं, इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर को मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से हुई, जो बंगरा झांसी से होते हुए 10 दिसम्बर को प्रातः काल 9 बजे शहीद स्थल कादूनाला मुसाफिर खाना अमेठी पहुंचेगी। रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कादूनाला एक ऐसा शहीद स्थल है जहाँ अंग्रेजी शासन के खिलाफ 7 से 9 मार्च तक 1858 में चले भयंकर युद्ध में भाले सुल्तानियों के 600 से अधिक क्रान्तिकारियों को मारकर उनके सिर एक कुंए में डाले गए थे। कादूनाला से लगभग 100 वाहनों के काफिले के साथ यह सम्मान यात्रा गौरीगंज पहुंचेगी, जहाँ स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों की विशाल जनसभा होगी। इस कार्यक्रम में *हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम* अभियान के पुरुषार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बाद यह सबसे बड़ी सम्मान यात्रा होगी, जितेन्द्र रघुवंशी ने उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के साथ मिलकर उत्तराखण्ड में भी चार दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद सम्मान यात्रा निकालने की जानकारी दी, यह सम्मान यात्रा रुड़की से आरम्भ होकर हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी होते हुए देहरादून पहुंचेगी। इसकी तारीखों की घोषणा शीघ्र ही दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके की जाएगी। रघुवंशी ने जिलाधिकारी तथा मेलाधिकारी के आह्वान पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्यों को भी स्वच्छ हरिद्वार अभियान में सहयोगी बनने की प्रेरणा दी और इस कार्य के लिए संयुक्त सचिव अनुराग सिंह द्वारा प्रशासन से सम्पर्क करने का दायित्व सौंपा।
आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य श्यामलाल जी की 117 वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उनके पुत्र वीरेन्द्र गहलौत ने स्वतंत्रता आन्दोलन के समय दी गई यातनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि 1930 में ज्वालापुर में इन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर अंग्रेजों की एक सभा को विफल करते हुए चौक में तिरंगा झंडा फहराया था, परिणामस्वरूप इन्हें 1932 में छह माह की कठोर सजा सुनाई गई और सहारनपुर जेल में रखा गया। भारत छोड़ो आन्दोलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कठोर जेल की यातनाएं सहीं। आदित्य गहलौत ने भी अपने पिता की स्मृतियों को साझा किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी श्रद्धानन्द के कर्तृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जीवट क्रान्तिकारी ने गुरुकुल कांगड़ी के निविड़ वन में गुरुकुल की स्थापना करके अनेकों क्रान्तिकारी गढ़े। प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों को संगठित करने का जो अनवरत प्रयास किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान की रक्षा में उपयोगी सिद्ध होगा।
इस देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा, संगठन सचिव ललित कुमार चौहान, नगर प्रभारी हरिद्वार विवेक कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अनुराग सिंह गौतम, राजेन्द्र कुमार गहलोत, कोषाध्यक्ष आदित्य गहलोत, शिवेंद्र गहलोत, ऋषभ गहलोत, परमेश चौधरी, जोगिंद्र सिंह तनेजा, रमेश चंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश आर्य, अरविन्द कौशिक, नरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर प्रभारी ज्वालापुर आदित्य प्रकाश उपाध्याय, सुरेन्द्र लाल छाबड़ा, अशोक कुमार दिवाकर, अशोक चौहान, आनंद सिंह चौहान, मनीषा चौहान, शीला चौहान, पद्मा देवी, आशा रघुवंशी तथा मेधावी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।



