गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने पर सीएम धामी का स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत कर जताया आभार,बाबा साहेब की दूरदर्शिता एवं सिद्धांतों को धरातल पर उतार रही भाजपा की सरकार: स्वामी यतीश्वरानंद।

सम्मान हरिद्वार

ग्रामीणों की समस्या पर रौ नदी पर पहुंचे स्वामी और गांवों की जनसंपर्क सड़कों को बनवाने का दिया आश्वासन
हरिद्वार। भारतीय संविधान के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम इक्कड़ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, इस दौरान ग्राम पथरी में गन्ना मूल्य में 30 रुपये की वृद्धि के साथ 405 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने पर किसानों ने भव्य स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि 405 रुपये प्रति क्विंटल होने पर पथरी क्षेत्र के किसानों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वास्तव में किसानों के हितैषी है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय समस्याएं उठाई, जिसपर स्वामी यतीश्वरानंद ने संबंधित विभागों से तत्काल कार्रवाई शुरू करवाने का काम किया। ग्रामीणों के साथ स्वामी यतीश्वरानंद रौ नदी पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने गांवों के जनसंपर्क मार्ग एवं खेतों पर जाने के लिए रौ नदी पर पुलिया बनवाने की मांग की। सड़क के साथ सुरक्षा दीवार बनाने की भी मांग की। ये सड़क एथल बसेड़ी मार्ग से पथरी रेलवे स्टेशन को जोड़ती है। जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसान यूनियन के अध्यक्ष टिकैत के पदाधिकारी सरदार सुखदेव सिंह ने कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सर्वहित में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। संचालन करते हुए ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग के विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
इस मौके पर सरदार जरनैल सिंह, सरदार गुरचरण सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार ऋषिपाल सिंह, ग्राम प्रधान एकता पटेल, खुशाल पंवार, रणविजय नेगी, सोबन सिंह गुसाई, अंबिका भंडारी, मानसी शर्मा, शकुंतला देवी, विनिता नेगी, भीम सिंह गुसाई, गगन नौटियाल, पलविंदर सिंह, ज्ञादवेंद्र सिंह, रमेश ममगई, राजकुमार चौधरी, अर्जुन चौहान, चंदर सिंह, गिरधारी लाल, दीवान सिंह नेगी, बालम सिंह नेगी, दीपक रावत, पूरण सिंह राणा, गुरबाज सिंह, साहब सिंह, सरजीत सिंह, सेवा सिंह, सतीश कुमार, सचिन कुमार, ब्रह्मपाल कश्यप, शुभम चौधरी आदि शामिल हुए।

महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड़ ग्राम बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की दूरदर्शिता से दलित, पिछड़ों को एक समान अधिकार मिला और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हुआ। कांग्रेस की सरकारों के बजाय भाजपा की सरकारों ने उनके सिद्धांतों को सार्थक करने का काम किया। इस मौके पर ग्राम इक्कड़ में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार, सतीश प्रधान, राजेंद्र प्रधान, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, विक्रम, सौरव शर्मा, सुमित, धर्मेंद्र प्रधान, गुरुबाज सिंह, मुबारिक अली, अमन, साहब सिंह, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *