जनपद पौड़ी के घंडियाल गांव में पिंजरें में कैद हुआ गुलदार। देखें वीडियो में उसकी दहाड़।
पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम घंडियाल में लगाए गए पिंजरे में शनिवार सुबह एक गुलदार पकड़ा गया। चार दिन पूर्व इस गांव में गुलदार ने घास काटने गई प्रेमा देवी पर हमला किया था। इस दौरान प्रभा देवी ने गुलदार पर दरांती से वार कर खुद की जान बचाई थी। अब इस गुलदार के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। पकड़े जाने के बाद भी दहाड़ता रहा यह गुलदार खतरनाक दिखाई दे रहा था,वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और गुलदार को रेंज ऑफिस ले जाने की तैयारी कर रही है।

