स्व० इंदिरा गांधी की जयंती पर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित।

खेल सम्मान हरिद्वार

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की जयंती पर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जस्सी स्पोर्ट्स अकैडमी भोगपुर के कीड़ा मैदान में किया गया, जिसमें जस्सी स्पोर्ट्स अकैडमी भोगपुर एवं एसoएमoजैoएनo डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार के बीच बालिका कबड्डी मैच आयोजित किया गया। https://youtube.com/shorts/5op2Y4uVlxE?si=2ideHRWtvtwK64B5

सबसे पहले टीम मैनेजर,कोच एवं बालक बालिका खिलाड़ियों के द्वारा इंदिरा जी की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात  मुख्य अतिथि समाजसेवीका पनीता देवी सैनी ने बालक बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया गया।जस्सी स्पोर्ट्स अकैडमी की बालिका खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते प्रथम स्थान प्राप्त किया एसoएमoजेoएनo डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा, बालक वर्ग के मैच में जस्र्सी स्पोर्ट्स अकैडमी एवं एनoएसo स्पोर्ट्स अकैडमी शातंरशाह बहादराबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन विजेता जस्सी स्पोर्ट्स अकैडमी प्रथम एनoएसo स्पोर्ट्स अकैडमी शातंर शाह बहादराबाद द्वितीय स्थान पर रही,विजेता व उपविजेता बालक बालिका खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि  ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया,
मैच के निर्णायक मंडल में सोनिया,अंजलि सैनी एवं आशीष,हरजीत,ने  सहयोग प्रदान किया,
विजेता बालक बालिका खिलाड़ियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉoसुनील बत्रा,विनय थपलियाल कीड़ा प्रभारी,अरविंद अग्रवाल अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार, अनिल भास्कर,अध्यक्ष एवं समाजसेवी हरिद्वार, विभाष मिश्रा चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी. भारत भूषण खेलकूद प्रशिक्षक,डिग्री कॉलेज,हिमांशु बहुगुणा प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी. सीनियर बालिका खिलाड़ी नैंसी रानी,कुलदीप असवाल आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की खिलाड़ी अपने खेल में और अधिक निखार लाते हुए अपने हरिद्वार जनपद,उत्तराखंड राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे, देर शाम तक चले कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमल,वंशिका,प्रियांशी,इशीका, विशति एवं काशीराम,सूर्य प्रकाश,आदित्य,अतुल,आयुष का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *