अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 पुलिसकर्मियों को एस एस पी हरिद्वार द्वारा किया गया सम्मानित । आज एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अक्टूबर माह में बेहतरीन कार्य करने वाले 36 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के रूप में सम्मानित किया।

SSP हरिद्वार द्वारा किया गया यह सम्मान मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा मोटिवेशन बनकर जाता है ।
आज सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं।_
कोतवाली नगर
ना0पु0 हरीश रतूडी
थाना श्यामपुर
व0उ0नि0 मनोज रावत,
का0 राहुल देव
थाना कनखल
का0 दीपक चौधरी
सीआईयू हरिद्वार
का0 नरेन्द्र सिंह,
का0 हरवीर सिंह
फील्ड यूनिट
का0अनिल चौहान
कोतवाली ज्वालापुर
का0 दिनेश वर्मा
थाना बहादराबाद
व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
थाना सिडकुल
हे0कां0 विवेक यादव
कोतवाली रूडकी
हे0का0 विपिन
कोतवाली गंगनहर
उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
थाना कलियर
अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
कोतवाली लक्सर
का0 राजेन्द्र बिष्ट
थाना पथरी
का0 सुशील
थाना खानपुर
का0सतेन्द्र सिंह नेगी
कोतवाली मंगलौर
का0जफर हुसैन
थाना झबरेडा
म0का0 रीना
थाना भगवानपुर
का0 रविन्द्र राणा
थाना बुग्गावाला
हे0का0कुश कुमार
कार्यालय क्षेत्राधिकारी मंगलौर
हो0गा0सतपाल
सीआईयू रूडकी
हे0का0चमन
LIU
का0 हरीश रावत
दूरसंचार
हे0का0राजीव कुमार
फायर सर्विस मायापुर
फायर मैन मातबर सिंह
पुलिस लाईन हरिद्वार
का0 महावीर तोमर
सीसीटीएनएस मायापुर-
का0 जितेन्द्र घिल्डियाल
साइबर क्राइम सैल हरिद्वार
उ0नि0 प्रकाश चन्द
आई0आर0बी0 द्वितीय
HCP प्रवीण कुमार
अभियोजन कार्यलय
म0का0 माया शर्मा
महिला हेल्प लाईन मायापुर
म0का0 आंचल मनवाल
यातायात हरिद्वार
म0का0 कल्पना गहलौत,
का0 शेर सिंह
यातायात रूडकी
का0 लवकेश
प्रधान लिपिक कार्यालय
ओ0पी0 गुलबहार अली



