आकर्षक लिंक भेजकर APK फ़ाइल डाउनलोड करवाकर मोबाइल फोन हैक कर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का नैनीताल पुलिस ने किया पर्दाफाश।

Police अपराध उत्तराखंड

सावधान यदि कोई आपको आकर्षक ऑफर देकर किसी ऐप को डाउनलोड करने को कहता है तो आपके साथ ठगी भी हो सकती है इसी प्रकार की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़,APK फाइल गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार,3 करोड़ की ठगी बेनकाब, उपकरण और कार बरामद।

आकर्षक ऑफर देकर ठगी करने वाले  साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का नैनीताल पुलिस ने पर्दाफाश किया है।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने  बताया कि पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग को दबोचा है, जो APK फ़ाइल के माध्यम से मोबाइल फोन हैक कर करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम देता था। जांच के दौरान पुलिस ने 3 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन भी पकड़ा है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह गैंग देश के कई राज्यों में साइबर ठगी के मामलों में पहले से ही वांछित था।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कई बैंक चेकबुक एवं 9 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि गिरोह लोगों को आकर्षक लिंक भेजकर APK फ़ाइल डाउनलोड करवाता था, जिससे उनका मोबाइल डेटा और बैंकिंग जानकारी हैक कर साइबर फ्रॉड की जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *